October 28, 2025

प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबकर 19 वर्षीय युवक की मौत,परिजनों में मचा हाहाकार

पटना/मसौढी।थाना के कोरियावां गढ स्थित मोरहर नदी में डूबकर सोमवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को  बरामद कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीतों दिनों दीवाली के मौके पर कोरियावां गढ में ग्रामीणों ने लक्ष्‍मी की प्रतिमा स्‍थापित की थी। ग्रामीण सोमवार की शाम उक्‍त प्रतिमा का विसर्जन करने गांव स्थित मोरहर नदी के पास पहुंचे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोरियावां गढ के अनिल कुमार के पुत्र सुजीत कुमार (19) व संजय कुमार के पुत्र हिमांशु कुमार (18) नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने किसी प्रकार हिमांशु कुमार को नदी से निकाल लिया। लेकिन सुजीत का पता नहीं चल सका। बाद में ग्रामीणों ने कडी मशक्‍कत से सुजीत कुमार को नदी से बाहर निकाला और उसे स्‍थानीय एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। वहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसबीच ग्रामीणों का आरोप था कि अवैध रूप से जेसीबी से मिट्टी निकासी के कारण नदी में जहां तहां गहरे गड्ढे हो गए हैं और इसका पता नहीं चल पाने से लोग पानी भरे गहरे गड्ढे में चले जाते हैं और इस तरह के हादसे के शिकार हो जाते हैं।इधर सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी।

You may have missed