अभ्यर्थियों ने मेदांता अस्पताल में प्रशांत किशोर से की मुलाकात, अनशन खत्म करने की अपील की, पीके ने किया इनकार

पटना। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन आज 7वें दिन भी जारी है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मंगलवार को मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट कराया गया था। इसके बाद भी उनका अनशन जारी है। बुधवार को बीपीएससी कैंडिडेट्स प्रशांत किशोर से मिलने पहुंचे। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशांत किशोर से मुलाकात कर उनसे अनशन तोड़ने की अपील की। लेकिन प्रशांत किशोर जी ने अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखेंगे। मंगलवार की देर शाम प्रशांत किशोर पर तीसरी एफआईआर दर्ज हुई है। पीके और उनके समर्थकों पर सिविल कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान हंगामा करने के मामले में ये केस दर्ज किया गया है। आरोप यह भी है कि बेऊर जेल ले जाते समय पीके पुलिस जीप में बैठकर मीडिया से बात कर रहे थे। इससे पहले 29 दिसंबर और 2 जनवरी को बिना इजाजत गांधी मैदान में अनशन पर बैठने के लिए भी उन पर केस दर्ज हुआ था। मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर रवि शंकर ने बताया कि ‘अगर प्रशांत किशोर अपना अनशन नहीं तोड़ते हैं तो आगे दिक्कत हो सकती है। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है। दवाइयां दी जा रही है।’ बता दें कि सोमवार की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। मंगलवार सुबह मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ पीके के घर यानी शेखपुरा हाउस पहुंचे थे। शुरुआती जांच के बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। फिर दोपहर बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
