December 11, 2025

2 अक्टूबर को सीतामढ़ी से अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं प्रशांत किशोर, इन लोकसभा सीटों पर है खास तैयारी

पटना। राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर के जन सुराज यात्रा का एक साल पूरा होने जा रहा है। पिछले दो अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण से अपनी पदयात्रा की शुरूआत की थी। पीके की पदयात्रा को करीब एक साल पूरे होने जा रहे हैं। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि आने वाले 2 अक्टूबर को सीतामढ़ी में पीके अपनी नई पार्टी के नाम का एलान कर सकते हैं। बिहार में सियासी जमीन तलाश कर रहे प्रशांत किशोर अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान विभिन्न जिलों के पंचायतों का दौरा कर रहे हैं इस दौरान वे केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी को आम जनता के सामने बता रहे हैं। दो अक्टूबर को सीतामढ़ी में प्रशांत किशोर के पदयात्रा का पहला चरण समाप्त होने जा रहा है। पीके की यात्रा अभी मुजफ्फरपुर में है, जो दरभंगा और मधुबनी होते हुए सीतामढ़ी तक जाएगी। सियासी गलियारे में चर्चा है कि पदयात्रा के दौरान सीतामढ़ी पहुंचने पर 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर अपनी पार्टी के नाम का एलान कर सकते हैं। उनकी पार्टी का नाम जन सुराज हो सकता है। प्रशांत किशोर की की नजर उत्तर बिहार की 20 लोकसभा सीटों पर है। पीके की नई पार्टी मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, वाल्मिकीनगर, सीवान, सारण, महाराजगंज, शिवहर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, उजियारपुर और मुजफ्फरपुर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

You may have missed