पटना एम्स में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए भर्ती, दो को किया गया डिस्चार्ज
- कुल 33 मरीजों का चल रहा कोरोना का इलाज
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में शुक्रवार को नए मरीजों में 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं एम्स में कोरोना को मात देने वाले 2 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में शुक्रवार को 13 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 2 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है। वहीं एम्स में शुक्रवार देर शाम तक कुल 33 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था, जिसमें पटना के 15, नालंदा, लखीसराय, भागलपुर, कटिहार, पुर्णिया, वैशाली, मुंगेर के मरीज शामिल हैं।


