बिहार में सम्राट चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है जेडीयू : बीजेपी

पटना। सम्राट चौधरी की डीलिट की डिग्री पर सवाल उठाने पर बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने जेडीयू को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू नेताओं ने हताशा में अज्ञानता का परिचय दिया है। बिहार की जनता से उनको माफी मांगनी चाहिए। रामसागर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को डी.लिट की मानद उपाधि दी गई थी। ऐसे में नीरज कुमार को पता होना चाहिए इसमें परीक्षा नहीं होती है। ऐसे में रोल नंबर भी नहीं होता है। बीजेपी प्रवक्ता ने जेडीयू पर हमला करते हुए कहा कि साहित्यिक शोध की चोरी में हाईकोर्ट में 20 हजार का जुमार्ना भरने वाले नेता सम्राट चौधरी के भगवा मुरैठा से भयभीत होकर अपना मानसिक संतुलन खोकर अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं और अपनी अज्ञानता के कारण ग्रैजुएट क्षेत्र के मतदाताओं का अपमान भी करा रहे हैं। जेडीयू प्रवक्ता को इतना भी ज्ञान नहीं है कि डीलिट एक मानद उपाधि है। विश्वविद्यालय इसे किसी भी प्रतिष्ठित व्यक्ति को प्रदान कर सकती है। इसमें नाम लिखाने और परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में रोल नंबर और मार्कशीट दिखाने की मांग करना उनकी अज्ञानता को दिखाती है। दरअसल, नीरज कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि सम्राट चौधरी को जिस यूनिवर्सिटी से डी.लिट की डिग्री मिली है, वह फर्जी है। उन्होंने अपने बयान में कहा था यूएसएस का कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी लिखा है। ई कौन नया यूनिवर्सिटी है। इसमें ये नहीं लिखा है कि डिग्री तो लिया लेकिन ग्रेड क्या आया आपको? रोल नंबर कुछ तो होता।
