बिहार में शिक्षा का हाल बेहाल : दानापुर में नाले का पानी भरने से स्कूल बना तालाब, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड गोसाई टोला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बारिश के साथ ही नाले का पानी विद्यालय परिसर भर गया। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही स्कूल में पानी भर जाने के कारण छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है। बता दे की विद्यालय में पढ़ाई कार्य प्रभावित होने के साथ ही कई अन्य समस्याएं उत्पन्न हो गई है। प्रिंसिपल पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि आए दिन इस तरह समस्या होती रहती है। पिछले गुरुवार को जब हम और हमारे शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा की कमरे में पानी भर गया है। वही उस दौरान हमलेगों ने नगर परिषद को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सूचना पाकर नगर परिषद प्रशासन ने पंप लगाकर पानी निकाला था।
सड़क किनारे बने नाले हैं जाम, तभी हो रही दिक्कत
आंगे प्रिंसिपल पूर्णिमा ने बताया की बारिश के मौसम में अमूमन हमेशा ऐसी ही स्थिति बनी रहती है। इस बार नाले का पानी भी विद्यालय परिसर में आ रहा है। जिसका मुख्य कारण यह है कि विद्यालय परिसर सड़क से नीचे है, तो वही इस बार स्कूल के सामने के नाले की उड़ाही तक नही की गई है। जिससे नाला पूरी तरह से जाम है। समुचित देखभाल नहीं होने के कारण नाले का पानी आसपास के इलाके में जम जाता है। जिसके कारण नाले का पानी सड़क से रिसते हुए स्कूल परिसर में आ जा रहा है। वही इस बात को लेकर नगर परिषद के अध्यक्ष से बात की गई है। उन्होंने ने जल्द से जल्द इस समस्या का निदान निकालने का आश्वासन दिया है। हमने अपने विभाग को भी इस बात से अवगत करा दिया है। वही बारिश के दौरान कक्षा से लेकर कार्यालय तक यह गंदा पानी फैल जाता है। ऐसी ही स्थिति बनी रहती है तो बच्चो की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ेगा।

You may have missed