दिल्ली रवाना होने से पहले उपमुख्यमंत्री का बीजेपी पर हमला, तेजस्वी बोले- जातीय गणना पर बीजेपी की राजनीति सबके सामने आई

पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी आज पटना से दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। जातीय गणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर कहा कि सब कुछ साफ नजर आ रहा है अब बचा क्या है? पहले पीछे से आता था और छुप-छुप कर आता था अब बीजेपी वाले जातीय गणना के विरोध में खुलकर सामने आ गये हैं। जातीय गणना का अब उनके द्वारा विरोध सामने से किया जा रहा है। जो बात हम लोग पहले कहते थे वह बात अब सामने आ गई है बीजेपी वालों की असलियत अब सामने आ गयी है। कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने बिहार की तुलना पाकिस्तान से कर दी इस पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बगल में यूपी चले जाएं और जाकर देख ले वहां क्या हो रहा है। उस पर हमको कुछ नहीं कहना है। हम लोग अपना काम कर रहे हैं। बीजेपी के लोगों का काम है विरोध करना यह बात तो सबको पता ही है। बीजेपी वालों की कथनी, कहानी और बयानबाजी अब चलने वाला नहीं है। ये लोग 2024 को लेकर काफी डरे हुए हैं। ऐसे में ये लोग कुछ ना कुछ तो बोलेंगे ही। वही चंद्रयान की लैंडिंग को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसरो के वैज्ञानिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कल एक बार सफल लैंडिंग हो जाए तो बेहतर होगा।
दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री से तेजस्वी करेंगे मुलाकात, सड़क संबंधी परियोजनाओं पर होगी चर्चा
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इससे पहले यह तय हुआ था कि तेजस्वी यादव आदित्य गडकरी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत होगी लेकिन अब तेजस्वी यादव इस बैठक को लेकर पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं। इसके बाद जाता है माना जा रहा है कि नितिन गडकरी और तेजस्वी यादव के बीच आमने-सामने बैठकर बिहार से जुड़ी सड़क परियोजनाओं के संबंध में बातचीत होगी। बिहार के नेशनल हाईवे से जुड़ी सड़क परियोजनाओं के संबंध में दिल्ली में सुबह 11:00 बजे से बैठक होनी है। ऐसे में इस बैठक में भाग लेने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं उनके साथ पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी दिल्ली पहुंचे हैं। ऐसे में अब आज नितिन गडकरी और तेजस्वी यादव के बीच आमने-सामने की बैठक होगी और इस दौरान सड़क निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएंगे।
