पालीगंज में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा

पालीगंज। अनुमंडल सह प्रखंड के थाना क्षेत्र के बाजार में रविवार को ठाकुर प्रसाद कुशवाहा भवन परिसर में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पद के लिये शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुयी। इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि रविवार को पालीगंज अनुमंडल सह प्रखंड के बाजार स्थित ठाकुर प्रसाद कुशवाहा भवन परिसर में जदयू के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के तौर पर मिश्री लाल वर्मा की अध्यक्षता में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के लिये बैठक बुलायी गयी थी। जहां आयोजित बैठक का संचालन जदयू के प्रखंड पर्यवेक्षक चन्द्र बिंदु सिंह ने किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के दौरान मो. शाहिद, सत्येंद्र कुमार व सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा ने नामांकन भरा। जिनमे कुछ देर बाद सत्येंद्र कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया वहीं चुनाव के दौरान सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा को 35 तथा मो. शाहिद को 29 मत मिला। इस प्रकार सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा छह मतों से विजयी घोषित किये गये। मौके पर जदयू नेता राजकपूर सिंह, उपेंद्र कुमार, नरेंद्र चंद्रवंशी, रामाधार सिंह, मनीष राज, बिरेन्द्र कुमार, पवन सिंह, निशांत कुमार, दीपनारायण सिंह, सुनील कुमार, तुंजय कुमार व टुनटुन कुमार के अलावे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
