September 13, 2025

पार्टी की पोल खोल यात्रा से खुल रही भाजपा की जन विरोधी नीतियों की पोल : जदयू

पटना। जदयू प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम और प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया ने कहा कि पार्टी की पोल खोल यात्रा से भाजपा की जन विरोधी नीतियों की पोल खुल रही है और लोग BJP के असली चेहरे को पहचान रहे हैं। पार्टी प्रवक्ताओं ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ठोस कदम उठाने की बजाय जनता का ध्यान भटकाने में लगी है। उन्होंने आगे कहा की भाजपा पर दलितों और पिछड़ों का विरोधी होने के गंभीर आरोप लगाए। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य में जाति आधारित गणना के काम को रोकने की BJP ने तमाम कोशिशें की। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP ने अपनी सहयोगी संस्था ‘यूथ फॉर इक्वालिटी’ की मदद से उसे रुकवाने की कोशिशें की। इतना ही नहीं उन्होंने जाति सर्वे के काम में अड़ंगा डालने के मकसद से कोर्ट में अपनी सहयोगी संस्थाओं की मदद से याचिका भी डलवाई। दोनों प्रवक्ताओं ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि जाति आधारित गणना को लेकर अगर भाजपा की मंशा सही है तो फिर उसने सालिसिटर जनरल की मदद से सुप्रीम कोर्ट में बिना पूछे अपना मंतव्य क्यों दाखिल किया? जदयू के दोनों प्रवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अति पिछड़े स्टूडेंट्स के लिए चलाई जा रही बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना को भी बंद कराने का काम किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जान बूझकर देश में जनगणना का काम नहीं कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि जनगणना का काम नहीं होने से परिसीमन का काम नहीं हो पाएगा जिससे देश में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो जायेगा। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा की परिसीमन नहीं होने से एससी/एसटी को उनकी जनसंख्या के आधार पर लोकसभा और विधानसभा में मिलने वाले आरक्षण से उन्हें वंचित होना पड़ेगा।

You may have missed