December 4, 2025

पटना में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत, परिवार में मातम का माहौल

पटना। राजधानी पटना में ड्यूटी के दौरान बिहार पुलिस में पदस्थापित अजय कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक सिपाही 55 वर्षीय अजय कुमार पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविन्द मित्रा रोड के ओपी पोस्ट पर बिगत दो साल से कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द उठा। उन्हें पीएमसीच ले जाया गया जहाँ उन्होंने अंतिम साँस ली। मृतक सिपाही अजय कुमार पटना से सटे बिहटा के कालीगंज के रहने वाले है। मृतक सिपाही तीन पुत्र है। दो बेटा आर्मी में है और तीसरा बेटा खेती करता है। अजय कुमार की मौत की सूचना पाकर परिवार में चीत्कार का माहौल है। फिलहाल सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है और पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। वहीं कुछ लोग बना रहे हैं कि ऐसे लक्षण आमतौर पर हृदयाघात के होते हैं और तनाव के कारण हृदय की गति रुकने से अचानक मौत होने की संभावना बढ़ जाती है।

You may have missed