November 14, 2025

पटना में बदमाशों ने पुलिस जवान को मारी गोली; पीएमसीएच रेफर, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

पटना, अजीत। रविवार की सुबह राजधानी पटना में बेखौफ़ दुह्साहसी अपराधियों ने एक पुलिस जवान को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलती है पुलिस महकमे मे खलबली मच गया। वहीं परसा बाजार थाना पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। परसा बाजार थाना अंतर्गत पटना पुनपुन मार्ग पर मंगली चक के पास राहगीर से छीन छोड़ करते देख वहां से गुजर रहे एक पुलिस जवान को विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली, गोली पुलिस जवान के पेट मे लगी है, पीएमसीएच भेजा गया। अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापमारी जारी है। घायल जवान एटीएस का बताया जा रहा है। घटना की पुष्टि करते हुए परसा बाजार थाना अध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि मंगली चक के पास किसी राहगीर से अपराधी छीन छोड़ का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान वहां से एक पुलिस का जवान भी गुजर रहा था। पुलिस का जवान ने अपराधियों को ललकारा और उससे भिड़ गया। उसके बाद अपराधियों ने पुलिस जवान के पेट में गोली मार दी। जवान को एक गोली लगी है। गंभीर हालत में फिलहाल इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। वही अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंघालते हुए छापेमारी की जा रही है

You may have missed