PATNA : बिहार बंद के दौरान उग्र हुए प्रदर्शनकारी, डाक बंगला चौराहे पर धक्का-मुक्की में बेहोश हुआ पुलिसकर्मी, SDM गिरे

पटना। RRB NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बिहार के कई छात्र संगठनों की ओर से आज बिहार बंद का आह्वान किया है। आज सुबह से ही बंद का असर पटना समेत आसपास के इलाकों में दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, पटना में छात्रों के साथ साथ राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतर गये हैं। छात्रों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। भीड़ को काबू करने में पुलिस के पसीने भी छूट रहे हैं। पटना के डाकबंगला चौराहे पर एकाएक एक पुलिसकर्मी बेहोश होकर गिर गया। उसके नाक से ब्लीडिंग हो रही है। पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है। आनन-फानन में प्रदर्शनकारियों ने ही पुलिस वाले की मदद की। प्रदर्शनकारियों ने बेहोश पुलिसकर्मी को उठाकर के पुलिस की जिप्सी में डाला है और उसे पीएमसीएच भेजा गया है।

इस दौरान यह भी देखा गया कि जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई है। जन अधिकार पार्टी के 1 कार्यकर्ताओं को पुलिस के पकड़ने के दौरान जमकर विरोध हुआ। पुलिस जब कार्यकर्ता को पकड़कर ले जा रहे थे तो पुलिस से धक्का मुक्की हो गई। इस दौरान एसडीएम पटना बीच में सड़क पर गिर गये। आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थी परीक्षाफल और परीक्षा के पैटर्न से नाराज हैं। नाराज छात्रों की ओर से आंदोलन के दौरान रेल संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई में छात्रों के लॉजों में घुसकर छापेमार कर मारपीट और गिरफ्तारी की कार्रवाई से छात्रों का आक्रोश और भड़क गया। इसके बाद इस मसले पर कई छात्र संगठनों का ओर से आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है, जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है।