August 22, 2025

PATNA : पीएमसीएच से पुलिस की टीम ने स्कूटी चोर को दबोचा; चोरी की स्कूटी भी बरामद, अन्य एक चोर फरार

पटना। राजधानी पटना में टीओपी पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले चोर शारिक अंसारी, पिता सुल्तान अहमद, पता आलमगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 30 जून को पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएमसीएच के कर्मचारी रागिनी गुप्ता जो कि पैथोलॉजी विभाग में इंटर कि पद पर काम करती है। जिसकी स्कूटी पीएमसीएच कैम्पस से चोरी हो गई थी। जिसके बाद पीड़िता ने टीओपी में लिखित चोरी की शिकायत की। वही जब इसकी जाँच के लिए पुलिसकर्मी इधर उधर खोजने गए तभी दो युवक चोरी हुई स्कूटी को धक्का देकर ला रहा था तभी पुलिसकर्मी के द्वारा दोनों को पकड़ा लेकिन एक चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया वही दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

You may have missed