पटना में लगातार बढ़ रहे वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस सख्त, डीजीपी का विशेष सेल बनाने का निर्देश जारी
पटना। डीजीपी बनने के बाद पहली बार आरएस भट्ठी ने पटना पुलिस अधिकारियों के साथ करीब सात घंटे की मैराथन बैठक की। इस बैठक में आईजी, एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी मौजूद थे। वहीं दूसरी बैठक में जिले के सभी थानों के थानेदार शामिल थे। डीजीपी ने कहा-अपराधियों को दौड़ाएं नहीं तो वो आपको दौड़ाएंगे। अपराधियों को इतना दौड़ाएं कि पुलिस के खौफ से वे पटना ही छोड़ दें। वही पटना की ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश उन्होंने दिया। हर दिन अपराधियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कांडों के अनुसंधान में वैज्ञानिक साक्ष्यों को शामिल करने का निर्देश दिया। पटना में औसतन हर महीने करीब 500 वाहनों की चोरी होती है। डीजीपी ने इसपर चिंता जताई और अंकुश लगाने को कहा। जिला स्तर पर वाहन चोर गैंग के खिलाफ एक विशेष सेल गठित बने और लगातार कार्रवाई हो। इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय में अपनी परेशानी को लेकर हर दिन करीब 200 लोग आते हैं। ऐसे में थानेदारों की जिम्मेवारी बनती है कि वे थाने पर आमलोगों की बातों को सुनें, उनकी परेशानियों को दूर करें।


