January 26, 2026

पटना में पशुओं से भरे दो कंटेनर को पुलिस ने किया जब्त; जानवरों का किया रेस्क्यू, गौशाला में होगी व्यवस्था

पटना। अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल के नजदीक मंगलवार की सुबह तस्करी के लिए ले जा रहे सैकड़ों पशुओं से भरे हुए दो कंटेनर को पुलिस ने रेस्क्यू किया है। इस मामले में पशु तस्कर भागने में सफल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने सभी पशुओं को गौशाला में रखने की व्यवस्था शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि रेस्क्यू किए गए पशुओं को कहां से लाया जा रहा था। इसे तस्करी के लिए कहां भेजा जा रहा था। हालांकि, कुछ लोगों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बिहार से सैकड़ों पशुओं को उत्तर बिहार और पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजी जा रही है। अगमकुआं थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह दो कंटेनर पशुओं को रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किए गए पशुओं में गाय, भैंस और उनके बच्चे शामिल हैं, जिन्हें गौशाला में रखने की व्यवस्था की जा रही है। श्री राम सेवा के कुछ युवकों को यह सूचना मिली कि लगभग 8 से 10 कंटेनर पशुओं से भरे हुए गाड़ी जीरो माइल से होते हुए दूसरे राज्यों में भेजी जा रही है। सूचना मिलने के बाद कार्यकतार्ओं ने इसे बाईपास जीरो माइल के नजदीक कंटेनर को रोककर छानबीन शुरू कर दी। दो कंटेनर कार्यकतार्ओं ने पशुओं को रेस्क्यू करने के बाद इसकी सूचना अगमकुआं थाने को दी, जबकि कई कंटेनर पशुओं को लेकर भागने में सफल हो गए। श्री राम सेवा दल के कार्यकतार्ओं ने बताया कि दो कंटेनर गाड़ी में लगभग 200 से अधिक पशुओं को रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार के आसपास के जिलों में बड़े पैमाने पर पशु तस्कर सक्रिय हैं, जो पशुओं को बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों में ले जाकर बेच रहे हैं, जो गैरकानूनी है।

You may have missed