मुजफ्फरपुर में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की छापेमारी, शराब के साथ कर्मी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसको लेकर सरकार के साथ साथ प्रशासन भी सख्त हो गई है। अपराधियों का धर पकड़ जारी है। इसके बावजूद उनके मनोबल में कोई कमी नहीं आ रही है। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है। यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदातपुर स्थित होटल शहंशाह में छापेमारी की, जिसके बाद होटल में भगदड़ मच गया। यह छापेमारी डीएसपी के नेतृत्व में कांटी थाना क्षेत्र स्थित होटल शहंशाह में की गयी। इसी दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी और होटल के एक कर्मी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले की पुष्टि पश्चिमी अभिषेक आनंद द्वारा की गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।


