October 28, 2025

बेउर मुसहरी में पुलिस का छापा, 30 लीटर देसी शराब बरामद, छह गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ, (अजित)। बेउर थाना क्षेत्र के हसनपुर मोतिहारी में बेवर थाना पुलिस ने अचानक छापामारी की जहां से छह लोगों को पकड़ा गया। वहीं भारी मात्रा में देसी शराब भी बरामद हुआ है। अचानक पुलिस के मूसहरी में छापामारी से हड़कंप मच गया। शराब बेचने वाले और पीने वाले भागने लगे। इस भाग दौड़ में कई लोगों को चोटे भी आई है।  थाना अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने हसनपुरा मुसहरी में छापेमारी की जहां से अच्छा लोगों को पकड़ा गया है वहां से कुल 30 लीटर देसी शराब भी बरामद हुआ है। पकड़े गए लोगों में पीने वाले और बेचने वाले दोनों शामिल है।

You may have missed