BIG BREAKING: पटना एसएसपी को खुली चुनौती, QRT टीम पर गोलीबारी, एक सिपाही की मौत

पुलिस और अपराधियों के बीच हुई क्रॉस फायरिंग
एक बदमाश पकड़ा गया
एसएसपी समेत कई आला पुलिस अधिकारी पहुंचे

फुलवारी शरीफ । पटना में अपराधियों को पकड़नेेे के लिए छापेमारी कर रही एसएसपी की विशेष पुलिस टीम क्यूआरटी के एक सिपाही को अपराधियों ने गोली मार दिया। पुलिस ने भी अचानक हुए गोलीबारी का जवाब भी क्रास फायरिंग करके दिया। इसके बाद पुलिस ने भाग रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इधर अपराधियों की गोली से घायल सिपाही ने फोर्ड हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। मृतक सिपाही का नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है। अपराधियों की गोलीबारी में एक सिपाही की मौत की खबर से पटना पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया। एसएसपी मनु महाराज समेत आसपास के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है। पुलिस के अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं। बताया जाता है पटना के विशेष टीम क्यूआरटी पटना बाईपास में छापेमारी कर रही,  इसी दौरान पटना सेंट्रल स्कूल के सामने अपराधियों से पुलिस टीम की भिड़ंत हो गई। इस दौरान अचानक अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। अपराधियों की गोली एक सिपाही मुकेश कुमार को जा लगी। गोली लगते सिपाही वहीं गिड पड़ा। आनन-फानन में साथ रहे दूसरे पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही मुकेश कुमार को स्थानीय फोर्ड हॉस्पिटल ले गए, जहाँ सिपाही मुकेश की मौत हो गई। उधर अपराधियों का जवाब देते हुए पुलिस टीम ने भी क्रॉस फायरिंग किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग से घबराए अपराधी भाग निकलने में कामयाब हो गए। हालांकि पुलिस ने भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया है, जिससे वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed