पटना में तीन जगह पर नई पुलिस लाइन का होगा निर्माण, पुलिसकर्मियों को मिलेगी कई सुविधाएं

पटना। बिहार की राजधानी पटना जिले में पोस्टेड पुलिसकर्मियों के लिए पटना जिले में तीन और जगहों पर नए पुलिस लाइन बनाए जाएंगे। इससे पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में केवल लोदीपुर में ही पुलिस लाइन का संचालन हो रहा है। लिहाजा किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी परेशानी होती है। शहर में जाम की समस्या को देखते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस लाइन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी आलोक में पटना सदर, दानापुर और बाढ़ अनुमंडल में एक-एक पुलिस लाइन बनाने के लिए भूमि चिह्नित करने का काम शुरू हो गया है। प्रत्येक पुलिस लाइन 20-20 एकड़ जमीन में बनेगी। जहां पुलिसवालों के रहने की व्यवस्था होगी। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दानापुर अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के बाद एसडीएम और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि पुलिस लाइन भवन के लिए 20 एकड़ भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेजें। उन्होंने बाढ़ और पटना सदर एसडीएम को भी अपने अपने क्षेत्र में भूमि चिह्नित करने को कहा है। डीएम ने दानापुर एसडीएम से कहा कि इस माह तक भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव दें ताकि परिसर बनाने का काम शुरू किया जा सके। वर्तमान में कहीं भी घटना होने पर लोदीपुर स्थित पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों को वहां भेजा जाता है। ऐसी स्थिति में दूरी अधिक होने और शहर में भीड़भाड़ की स्थिति में बड़े वाहनों को जाने में परेशानी होती है। इसीलिए जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस लाइन भवन का निर्माण कराने की योजना है ताकि निकटवर्ती पुलिस लाइन से जरूरत पड़ने पर पुलिस वालों को भेजा जा सके। इधर, पटना में साइबर थाना भवन के लिए गांधी मैदान के आसपास भूमि चिह्नित की जा रही है। इसके लिए पटना सदर अंचल के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। सीओ स्तर से प्रयास शुरू भी कर दिया गया है। वर्तमान में साइबर थाना नेहरू पथ के किनारे ललित भवन के पास संचालित किया जा रहा है। भूमि का प्रस्ताव आने के बाद भवन निर्माण से संबंधित प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

You may have missed