पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोबाइल झपटमार के 6 सदस्य गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। बता दे की पटना पुलिस इन दिनों पूरे एक्शन में है। पुलिस लगातार मोबाइल लूटेरों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दे की पटना पुलिस ने एंटी स्नैचिंग टीम व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मोबाइल की छिनतई करने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से छिनतई के 3 मोबाइल भी बरामद किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना सेन्ट्रल SP वैभव शर्मा ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर दो थाना क्षेत्रों से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। SP ने बताया कि 17 जून को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने एक महिला के साथ मोबाइल छिनतई के घटना को अंजाम दिया था। इस वारदात में शामिल मुख्य सरगना निखिल सहित 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इन अपराधियों के पास से महिला का मोबाइल के साथ घटना में इस्तेमाल किया गया बाइक को भी बरामद किया है। वहीं पटना पुलिस को दूसरी कामयाबी दीघा थाना क्षेत्र से मिली है। जहां से पुलिस ने कार्रवाई कर 2 मोबाइल स्नैचरों की गिरफ़्तारी की है। साथ ही पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 2 चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है।

About Post Author

You may have missed