बिहार बंद को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, गया जंक्शन पर पुलिस बलों ने रेल क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

गया। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत पर आंदोलित छात्र संगठन द्वारा शुक्रवार को बिहार बंद को लेकर गया जंक्शन और आसपास के रेल क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अप्रिय घटना की आशंका को लेकर आरपीएफ, सीआईबी व जीआरपी का स्टेशन क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। स्टेशन क्षेत्र के चारों ओर सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह चौहान के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है। बुधवार को आंदोलित छात्रों द्वारा किए गए उपद्रव को देखते हुए शुक्रवार को बंद के मद्दे नजर अप्रिय घटना की आशंका को लेकर डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा खुद गया जंक्शन पर कैंप कर रहे हैं।

गया जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था पर पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ के आईजी सर्वप्रिय मयंक नजर रख रहे हैं। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त गया के एसएसपी आदित्य कुमार के साथ सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श में जुटे हैं। अप्रिय घटना की आशंका को लेकर आरपीएफ और जीआरपी रेल ट्रैक, स्टेशन व ट्रेनों पर नजर रखे हुए हैं। आरपीएफ कमांडेंट खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने अधिकारी व जवानों को विशेष निर्देश दिये हैं।

यार्ड में जहां-तहां रखे कोच को एक जगह किया गया एकत्रित

गया जंक्शन के यार्ड में जहां-तहां खाली खड़े कोच को सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक जगह शिफ्ट कराया गया। सुरक्षा के लिहाज से उचित प्रतीत नहीं होने की स्थिति को देखते हुए डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी से संपर्क कर यार्ड में जहां-तहां पड़े सभी खाली कोच को एक जगह एकत्रित कराया। साथ ही वहां सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में रखा गया है ताकि कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके।

फायर बिग्रेड जिला पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, सीआईबी की संयुक्त मीटिंग

छात्र संगठन के बंद को देखते हुए डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के नेतृत्व में गया जंक्शन पर फायर ब्रिगेड, जिला पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की टीम के साथ संयुक्त मीटिंग हुई। मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। चौकसी के विशेष निर्देश भी दिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी ब्रीफिंग में कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए। चौकसी के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रहने की अधिकारियों और जवानों को सलाह दी।

You may have missed