December 6, 2025

PATNA : मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ में पुलिस ने शराब से लदा ट्रक किया जब्त, 484 कार्टन शराब बरामद

पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। लेकिन छापेमारी की सूचना से शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। शराब से लदा ट्रक मसौढ़ी से धनरुआ के मखदुमपुर गांव जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर मसौढ़ी और धनरुआ के थानेदार दिनानाथ सिंह दलबल के साथ मखदुमपुर गांव पहुंचे। गांव के समीप एक झोपड़ी के पास लगे ट्रक से शराब उतारी जा रही थी। पुलिस पर नजर पड़ते ही सभी मजदूर और तस्कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान शराब की बड़ी खेप देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। 14 चक्के वाले ट्रक पर 484 कार्टन शराब लदी थी। थाने में ट्रक को खाली करने में मजदूरों को तीन घंटे से अधिक का समय लग गए। शराब पर मेड इन हिमाचल प्रदेश लिखा हुआ था।

वहीं, मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव के तरफ से एक पिकअप वैन देसी दारू की एक बड़ी खेप को बदरोई गांव से लेकर आ रही है। गुप्त सूचना पर तुरंत थाना अध्यक्ष मसौढ़ी रंजीत कुमार और दारोगा मनोज सिंह ने सूचना वाले स्थान पर सादे लिबास में छापेमारी की और दारू और पीकअप वैन को जब्त कर लिया। यहां भी पुलिस का नाकामी देखने को मिला, पुलिस पिकअप ड्राइवर सह धंधेबाज को नहीं पकड़ सकी। देर रात में पुलिस की इस करवाई से देसी दारू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस धंधेबाज को खोजने में लगी हुई है।

You may have missed