मुजफ्फरपुर में शराब तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 1405 लीटर विदेशी शराब बरामद
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले पुलिस ने गुप्त अचना के आधार पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मौके से सैकड़ों लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही एक गाड़ी को भी जब्त किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों केी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है। जिले के अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर में विदेशी शराब की खेप उतारी जा रही है। वरीय अधिकारी के निदेर्शानुसार टीम गठित हुई। पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद लोग भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर एक शराब तस्कर को पकड़ लिया। साथ ही मौके से 1405 लीटर अवैध विदेशी शराब और एक गाड़ी को भी जब्त किया। गिरफ्तार शराब तस्कर अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हूआ पैगंबरपुर निवासी बद्री चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र शत्रुधन चौधरी है। उससे सख्ती से पूछताछ में इलाके के कई शराब तस्करों के संबंध में जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस गिरोह के अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मौके से एक वाहन और विदेशी शराब भी जब्त की गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


