पटना में बाइक चोर को पुलिस ने दबोचा, ऑनलाइन ट्रैफिक चालान के कारण हुई गिरफ्तारी

पटना। राजधानी पटना में यातायात नियम का पालन करने के लिए चौक चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं। जो कैमरा अब अपराध नियंत्रण में भी पुलिस का सहयोग कर रहा है। पिछले दिनों 3 अगस्त को राकेश रोशन मिश्रा की बाइक चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने पटना कोतवाली थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच में लगी हुई थी।  इसी कड़ी में चोरी की गई बाइक का ऑनलाइन चालान राकेश के मोबाइल पर पहुंचा और उसका लोकेशन पटना के कांति फैक्ट्री रोड का आया। बिना हेलमेट का चालान पाकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली थाना अध्यक्ष को दी। जिसमें बिना हेलमेट के घूम रहे किसी लड़के की फोटो सहित चालान शख्स के मोबाइल पर पहुंच गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए जीतू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर पटना के विभिन्न स्थानों में कई लूट छिनतई और गृहभेदन और बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं। इसे पटना के कई थानों की पुलिस विभिन्न मामलों में ढूंढ रही थी। आखिरकार कैमरे की मदद से कोतवाली थाने की पुलिस ने इसे कांती फैक्ट्री रोड से चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। राजधानी पटना में आए दिन बाइक चोरी की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय जीतू कुमार महात्मा गांधी नगर, कांटी फैक्ट्री रोड थाना अगम कुआं का रहने वाला है। यह पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी।

About Post Author

You may have missed