मुंगेर में डकैती की योजना बना रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, हथियार और कारतूस बरामद

मुंगेर। बिहार के मुंगेर में अपराध की योजना बनाते हुए चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना मोहम्मद अरमान और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से मास्केट, पिस्टल, देसी कट्टा और 23 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है। अरमान पर लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वो एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड मछली तालाब के समीप सरकारी रैन बसेरा में कुछ आपराधी प्रवृति के व्यक्तियों के जुटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद कोतवाली थाना अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बुधवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे रैन बसेरा पर छापेमारी की। पुलिस ने यहां किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे चार अपराधियों को धर दबोचा हैं।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम कोतवाली थाना क्षेत्र के घसियार मोहल्ला निवासी मो। अरमान, लाल दरवाजा निवासी अमित कुमार, लाल दरवाजा मिर्ची तलाब निवासी रोहित कुमार और जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर निवासी शंकर तांती है। एसपी के अनुसार मोहम्मद अरमान इस गिरोह का सरगना है। वो हाल ही में जेल से छूट कर आया है और किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों के साथ रैन बसेरा में रूका हुआ था। उन्होंने बताया कि मो। अरमान व्यवसायियों एवं अन्य से रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं मिलने पर उन्हें डराने-धमकाने के लिए गोलीबारी करता था। एसपी ने बताया कि अरमान पर कोतवाली थाना में नौ मामले दर्ज हैं जिसमें रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास सहित अन्य मामलों में वो अभियुक्त है।

About Post Author

You may have missed