PATNA : दीघा में सादे लिबास में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, शराब समेत दुकानदार गिरफ्तार

पटना, बिहार। पटना में सादे लिबास में दीघा पुलिस ग्राहक बनकर किराना कारोबारी भोला साह को शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपित के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी, टेट्रा पैक व खाली शराब की बोतलें जब्त कीं। साथ ही पुलिस ने उसकी दुकान को भी सील कर दिया है।

दो हजार में एक बोतल पर हुई डील

दीघा थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि दीघा के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित किराना कारोबारी भोला साह शराब बेचता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार की शाम पुलिस सादे लिबास में ग्राहक बनकर दुकानदार के पहुंची। शराब मांगने पर कारोबारी ने एक बोतल अंग्रेजी शराब के दो हजार रुपये मांगे। डील तय होने के बाद जैसे ही कारोबारी ने दुकान के काउंटर के नीचे बोरी में छिपाकर रखी गई शराब की बोतल को दिया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर दुकान के अंदर रखी बोरी से 46 पैक टेट्रा शराब, तीन बोतल अंग्रेजी शराब व 7 खाली शराब की बोतलें पाई गईं। शराब व खाली बोतलों को जब्त कर पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर उसकी दुकान भी सील कर दी।

राजीवनगर में पकड़ा गया डिलीवरी ब्वॉय

राजीवनगर थाने की पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले आरोपित को पकड़ा है। थाना प्रभारी राजीव नगर सरोज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित शैलेश कुमार रोड नंबर 9बी का रहनेवाला है। काले रंग की पॉलिथीन में शराब की चार बोतलें लेकर वह बेचने जा रहा था। तभी रंगेहाथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फोन पर वह शराब की डीलिंग करता था।

You may have missed