पटनासिटी में हथियार लहराते युवक को पुलिस ने दबोचा, कई जिंदा कारतूस बरामद
पटना। राजधानी के पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के शाहदरा इलाके में पुलिस ने पिस्टन लहराते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक मोहल्ले में दहशत फैलाने के लिए लोगों के बीच पिस्टन लहरा रहा था और खुलेआम गाली गलौज कर रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को मालसलामी इलाके केस शाहादरा में एक युवक दिनदहाड़े खुलेआम हाथ में पिस्तौल लेकर लहरा रहा था। इस क्रम में वह मोहल्ला के लोगों को खुलेआम गाली गलौज भी कर रहा था। लोगों ने इसकी सूचना मालसलामी थाना को दी। सूचना मिलते हैं मालसलामी थाना के प्रभारी ने एक टीम गठन कर युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।पुलिस ने उस अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी पुछ ताछ की। वही पूछ ताछ में आरोपी ने बताया की पहले भी कई अपराधिक कांडो में जेल जा चुका है। मालसलामी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया की शाहदरा इलाके में सनी कुमार ने पिस्टल लहरा कर इलाके में दहशत फैलाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर गस्ती में तैनात पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर उसे गिरफ्तारी किया है।


