पटना में मोस्ट वांटेड चोर को पुलिस ने दबोचा, 4 थानों के टीम कर रही थी तलाश

पटना। पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। शास्त्रीनगर थाने की टीम ने चार थानों के वांटेड चोर को गिरफ्तार किया है। हाल ही में हुए बीखाजपुरा के आकाश्वाणी रोड स्थित डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के घर चोरी करने वाले शातिर चोर और जेवरात खरीदने वाले सोनार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नेहरू नगर के मनु कुमार और गोसाईं टोला के अभिनंदन सोनी के रूप में इनकी पहचान हुई है। अभिनंदन सोनी सोनार है और मनु चोर। मनु के पिता एक सरकारी विभाग में चपरासी हैं। डॉक्टर के घर के केयर टेकर ने ही चोरी का सारा प्लान तैयार किया था। केयर टेकर का नाम गुड्डु है। गुड्डु सहित तीन को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। मनु की गिरफ्तार के समय उसके पास से एक डायरी भी बरामद किया है। डायरी देखने पर पता चला कि चोर भी हिसाब रखते है। डायरी में चोरी का सामन गहना खरीदने बेचने में कितना पैसा मिला, कितना पैसा बाकी है इन सारी बातों का जिक्र था। पुलिस ने पहले नेहरू नगर से मनु को गिरफ्तार किया। मनु ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अपने हिस्से के जेवर अपने दोस्त अभिनंदन को बेचा है। अभिनंदन सोनार है। इसके बाद अभिनंदन के लिए पुलिस ने पाटलिपुत्रा थाना स्थित गोसाईं टोला में छापेमारी उसको गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने अभिनंदन की दुकान से एक सोने की अंगूठी, तीन सोने की चेन और एक डायरी जब्त किया है। अभिनंदन भी एक डायरी रखता था, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। इस डायरी में हिसाब-किताब लिखा हुआ था। किस चोर से कितना जेवर खरीदा और किसे कितना पैसा दिया उस डायरी में इन सब बातों का जिक्र है। डॉ. चंद्रशेखर परिवार के साथ नैनीताल गए हुए थे। जब वे लौटे तो दखा कि उनके घर में चोरी हो चुकी है। शातिरों ने करीब 15 लाख मूल्य के जेवर की चोरी कर ली थी। मनु पर पटना के 4 थानों में चोरी का मामला दर्ज है। शास्त्रीनगर थाना, राजीव नगर थाना, दीघा थाना और एस के पूरी थाना में इसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं।

You may have missed