मोतिहारी : लूट की योजना बनाते वक्त पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार, पिस्टल सहित 6 जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद
मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दे की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अपराध की योजना बनाते एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। परन्तु अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ अपराधी भागने में सफल रहे। वही गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल 6 जिंदा कारतूस व एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। वही गिरफ्तार अपराधी मोतिहारी व बेतिया जिला में कई लूट व संगीन कांडों में जेल जा चुका है। वही पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी इकट्ठा होकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं। वही इस तुरंत कारवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की।

वही छापेमारी में शातिर अपराधी फेनहारा थाना क्षेत्र का मधुरेन्द्र सिंह एक पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस व एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ अपराधी भागने में सफल रहे। वही इसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही गिरफ्तार अपराधी पर फेनहारा, बेतिया नगर थाना सहित थानों में आधा दर्जन लूट व आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज हैं। वही पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में जुटी है।

