September 6, 2025

पटना में 7 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो अलग-अलग मामले, गांजा तस्करी और सामान चोरी का आरोप

पटना। पटना पुलिस ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग आपराधिक मामलों का पर्दाफाश किया है। इन कार्रवाइयों में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहला मामला गांजा तस्करी से जुड़ा हुआ है, जबकि दूसरा मामला मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर चोरी से संबंधित है। इन दोनों मामलों का खुलासा पुलिस ने विस्तार से किया है। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की PIT कॉलोनी स्थित ओमप्रकाश चौधरी के मकान में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान दो आरोपियों अमरनाथ कुमार (25 वर्ष) और भृगुनाथ राय उर्फ अनिल यादव (35 वर्ष) को पकड़ा गया। ये दोनों किराए पर मकान लेकर पटना के विभिन्न इलाकों में गांजा सप्लाई कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 1.730 किलो गांजा, 55 पीस गोगो, तीन मोबाइल फोन, दो बाइक और ₹13,500 नगद जब्त किए। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उनका नेटवर्क दियारा इलाके से जुड़ा हुआ है। वे छोटे-छोटे पैकेट (पुड़िया) बनाकर गांजा सप्लाई करते थे, जिनकी कीमत 200 से 700 तक होती थी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि वे गुमटी और अन्य ठिकानों तक यह नशा पहुँचाते थे। खास बात यह रही कि आरोपित भृगुनाथ राय का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ पहले से ही कंकड़बाग थाना क्षेत्र में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस अब फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है और इनके पूरे नेटवर्क की कड़ियों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। दूसरे मामले में पुलिस ने चार युवकों को रंगे हाथ पकड़ा, जो मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट से लोहे की सरिया चोरी करने पहुंचे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छोटू यादव (20 वर्ष), विक्की कुमार (20 वर्ष), सोनू कुमार (20 वर्ष) और अमन कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। यह सभी युवक अहले सुबह एक इलेक्ट्रिक रिक्शा (ई-रिक्शा) चोरी कर राजीव नगर से मलाही पकड़ी के पास स्थित मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे थे। वहां से इन्होंने सरिया चुराया और उसे ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। उनके पास से 5 किलो सरिया और चोरी किया गया ई-रिक्शा बरामद हुआ। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि गांजा तस्करी से जुड़े मामले में आरोपियों के नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से कई और कड़ियाँ सामने आएंगी। वहीं चोरी के मामले में भी यह पता लगाया जा रहा है कि ये युवक अकेले काम कर रहे थे या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है।पटना पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। जहां एक ओर नशे के कारोबार पर चोट की गई है, वहीं शहर में चोरी-चकारी में सक्रिय युवकों को भी पकड़ा गया है। इन दोनों ऑपरेशनों से कुल सात अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गए हैं और जांच के बाद कई बड़े खुलासों की उम्मीद भी की जा रही है।

You may have missed