बिहार के सारण जिलें में अवैध बालू के साथ 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 ट्रक जब्त

मकेर, सारण। बिहार के सारण जिलें में मकेर पुलिस ने अवैध बालू परिवहन पर कार्रवाई करते हुए चार ट्रक को जब्त किया है। साथ ही इस दौरान पुलिस तीन ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो। इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं चौथे की तलाश की जा रही है। इस संबध में थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद द्वारा मकेर महावीर चौक पर सघन वाहन जांच के दौरान बालू लदे चार ट्रक को रोक गया और चालान की मांग की गई। कोई भी ड्राइवर चालान नहीं दिया, जिसके बाद चारों ट्रक को जब्त कर लिया। इसमें दो ट्रक 12 चक्का और दो ट्रक 10 चक्का का है। इस दौरान तीन चालक को गिरफ्तार किया गया है।

इसके साथ साथ एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों ड्राइवर देवकी पोखरा दरियापुर निवासी शिवनाथ राय का पुत्र सुनील कुमार, बालेश्वर राय का पुत्र गुड्डू कुमार और शीतल पुर मीरगंज थाना दरियापुर निवासी किरा राय का पुत्र अजय कुमार है, जिसे जेल भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed