बेतिया में पुलिस ने एक महिला समेत 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2.60 करोड़ का चरस बरामद
बेतिया। पश्चिम चंपराण जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 2.60 करोड़ के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुआ है। सिकटा के इंडो-नेपाल बॉर्डर से एसएसबी ने दोनों तस्कर को पकड़ा है। जब्त चरस का कुल वजन करीब 13 किलो 800 ग्राम है। एसएसबी ने गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की है। सिकटा बार्डर से एक महिला एक पुरुष को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चरस नेपाल के रास्ते से लाई जा रही थी। जिसे देश के बड़े शहरों में ले जाने की प्लानिंग थी। एसएसबी ने चरस तस्करों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के दिलीप कुमार, साठी थाना क्षेत्र की किरण देवी के रूप में हुई हैं। एसएसबी की इस कार्रवाई से ड्रग माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। इंडो-नेपाल बार्डर पर सिकटा में एसएसबी ने यह कार्रवाई की है। एसएसबी ने गिरफ्तार दोनों तस्करों को सिकटा थाना को सुपूर्द कर दिया है। वहीं पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

