December 11, 2025

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के हुई मुठभेड़, 3 को लगी गोली, 8 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया के समीप चौर में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें तीन अपराधियों को गोली लगी है। जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ एसएसपी जयंत कांत घटनास्थल पर मौजूद है और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार किया है और पांच हथियार भी बरामद बरामद हुआ है। वहीं दो अपराधी भागने में सफल हुए हैं। जिसकी पुष्टि एसएसपी जयंत कांत ने की है। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि अपराधी पेट्रोल पंप और शोरूम को लूटने आए थे। जिस की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी।

जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें तीन अपराधियों को गोली लगी है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक पुलिसकर्मी घायल है लेकिन उसको गोली नहीं लगी है। फिलहाल पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पांच हथियार अभी तक बरामद किए गए हैं। इनके पास से बोलेरो गाड़ी और बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

You may have missed