मुजफ्फरपुर में जहरीली शराबकांड के बाद एक्शन में आई पुलिस, 1.5 करोड़ की शराब जब्त, 6 लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, बिहार। मुजफ्फरपुर में जहरीली शराबकांड के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम एक्शन में आ गई हैं। मुजफ्फरपुर जिले में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए करीब 1.5 करोड़ से अधिक की शराब जब्त की गई हैं। इसके साथ साथ 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात औराई थाना की पुलिस ने पुपरी मोड़ के पास यह कार्रवाई की। जब्त शराब कुल 198 कार्टन है। इस दौरान खुलासा हुआ कि शराब की यह खेप हरियाणा से आ रही थी। इसकी कीमत 50 लाख से अधिक बताई गई है। बताया कि अन्य धंधेबाज़ों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

इधर सकरा थाना की पुलिस ने भी देर रात एक ट्रक विदेशी शराब जब्त किया। ट्रक पर दो सौ कार्टन से अधिक शराब बताई गई है। जिसकी कीमत 60 लाख से अधिक है। सकरा थानेदार सरोज कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की जब्त शराब की गिनती की जा रही है। इसके साथ साथ उत्पाद विभाग की टीम ने भी बोचहां थाना क्षेत्र के बलिया गांव में छापेमारी कर 31 कार्टन शराब जब्त किया। हालांकि, मौके से धंधेबाज़ फरार हो गया है। उसकी तलाश में टीम छापेमारी कर रही है। करजा थाना की पुलिस ने गोलू राम और प्रीतम कुमार को तीन लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों इलाके में शराब की सप्लाई करने जा रहे थे।

 

About Post Author