December 7, 2025

PM मोदी के कार्यक्रम को लाइव देखेंगे ग्रामीण, तैयारी में जुटे BJP कार्यकर्ता

दुलहिन बाजार। सोमवार को काशी में आयोजित होनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को फिल्म के माध्यम से ग्रामीणों को दिखलाने की तैयारी में भाजपा कार्यकर्ता रविवार से ही दुलहिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के राजीपुर गांव में जुट चुके है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को काशी में पीएम मोदी काशी के भव्य स्वरूप काशी विश्वनाथ कॉरिडोर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। “जहां कण-कण में है भगवान शिव का वास, ऐसा है काशी विश्वनाथ” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसका भव्य दर्शन देश के विभिन्न कोने के लोग फिल्म के माध्यम से कर पाएंगे। वहीं कार्यक्रम को फिल्म के माध्यम से राजीपुर पंचायत के राजीपुर गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे से दिखाया जाएगा। उसके पहले महिलाओं द्वारा शिव चर्चा एवं रूद्राभिषेक का आयोजन भी किया जाएगा। जिसे लेकर शनिवार से ही भाजपा कार्यकर्ता तैयारी में जुट चुके हैं। कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर आसपास की सफाई किया। मौके पर भाजपा के दुलहिन बाजार मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि संध्या के समय मंदिर परिसर में दीपोत्सव भी मनाया जाएगा। मौके पर कुंदन कुमार, रवि कुमार व सिंधु कुमार शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed