पीएम मोदी बिहार दौरा आज : विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में करेंगे शिरकत, पटना एयरपोर्ट छावनी में तब्दील

पटना। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। पटना एयरपोर्ट से सीधे वे बिहार विधानसभा भवन पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में शिरकत करेंगे। वे कार्यक्रम में करीब एक घंटे और पांच मिनट शिरकत करेंगे। खास बात यह है कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित करेगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम 5 बजकर 20 मिनट पर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। विस अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, राज्यपाल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। 5:55 बजे एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 6 बजे पीएम विधानसभा पहुंचेंगे। उनके कर कमलों से शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण होगा। बता दें कि इसकी आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रखी थी। वही शाम 6:05 बजे मोदी शताब्दी स्मृति उद्यान का नामकरण करेंगे और यहां कल्पतरु का पौधा लगाएंगे। यह उद्यान 100 औषधीय पौधों से युक्त है। शाम 6 बजकर 9 मिनट पर पीएम विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा। मंच से बिहार और बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित करने के बाद 7 बजकर 05 मिनट पर प्रधानमंत्री हवाई अड्डे के लिए निकल जाएंगे।
शहर में आज कई रास्तों पर गाड़ियां का परिचालन बंद
वही पीएम नरेंद्र मोदी के पटना आगमन के चलते शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पीएम का काफिला शहर में जहां-जहां गुजरेगा, उन मार्गों पर आम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम को पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसके अलावा पीएम के काफिले के रूट पर चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना आ रहे हैं। मंगलवार शाम 4 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक आर ब्लॉक-हार्डिंग रोड समेत 10 मार्गों पर गाड़ियां नहीं चलेंगी। इस दौरान आम वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा। हालांकि, एंबुलेंस समेत अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है।

About Post Author

You may have missed