सभी धर्मों का सम्मान करते हैं पीएम मोदी : प्रभाकर मिश्र

- पीएम मोदी ने ईद पर मुस्लिमों को दी सौगात
- विपक्षी दलों को नेताओं को खुल जानी चाहिए आंखें
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी देश के सच्चे अभिभावक हैं। एक सजग और फिक्रमंद अभिभावक की तरह वे सभी धर्म और सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखते हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ईद पर 32 लाख गरीब मुस्लिम भाइयों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट दिया जा रहा है ताकि कोई भी गरीब मुस्लिम भाई ईद की खुशी से महरूम न रहें। ईद की खुशियां हर गरीब के आशियाने तक पहुंचे। भाजपा की ओर से चलाये जा रहे ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान से गरीबों तक जरूरत की सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से ही जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा। अल्पसंख्यक मोर्चे के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों से सम्पर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को ‘सौगात ए मोदी’ किट के माध्यम से उपहार स्वरूप सेवइयां, खजूर, कपड़े और अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा के इस नेक कार्य से मुस्लिमों को गुमराह करनेवाले विपक्षी दलों के नेताओं की बोलती बंद हो गयी है। मुस्लिम भाइयों को भी यह समझने में देर नहीं लगेगी कि पीएम मोदी और भाजपा ही उनकी असली हितैषी हैं।
