September 18, 2025

पीएम मोदी-सीएम नीतीश से तेजस्वी यादव कर रहे हैं कुछ विनती।आप भी जानिए..वीडियो के साथ

पटना।सोशल मीडिया में डॉक्टरों के मास्क-सैनिटाइजर,पीपीई किट तथा उपकरणों की कमी से जुड़े वीडियो के वायरल होने पर उक्त वीडियो को ट्वीट करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से गुहार लगाई है।उन्होंने कहा है कि एनडीए को 56 सांसद देने वाले बिहार के हालात बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं।प्रधानमंत्री जी मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती कर रहा हूं कि 12 करोड बिहारियों की जान खतरे में है उसे बचा लीजिए।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश के एक बड़े अस्पताल के महिला चिकित्सकों के समूह वीडियो को अपने ट्वीट में शेयर किया है।जिसमें महिला चिकित्सकों द्वारा सिस्टम की खामियों का खुलासा किया जा रहा है।उनका कहना है कि उनके पास ना तो मास्क के है ना सैनिटाइजर ना ही पीपीई किट।फिर भी कठिन विपरीत परिस्थितियों में वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। अस्पताल प्रशासन के द्वारा अत्यधिक आवश्यक वस्तुओं यथा मास्क-सेनिटाइजर आदी की मांग करने पर कहा जाता है की आप दूसरे प्रभाग में हैं।अतः आपके लिए यह जरूरी नहीं है,जबकि उन डॉक्टरों ने बताया कि वैसे अस्पताल,जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को लाया जा रहा है,वहां काम करने वाले सभी डॉक्टरों तथा हेल्थ केयर सर्विस वाले लोगों को उपरोक्त सामग्रियों को देना अनिवार्य है।नहीं तो संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहेगा। महिला चिकित्सकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य व्यवस्था का कितना बुरा हाल है।यह पूरा प्रदेश जान गया है।उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी प्रार्थना किया है कि प्रदेश के चिकित्सकों को जांच उपचार के लिए आवश्यक सभी उपकरण मुहैया कराएं। अन्यथा नतीजे और भयावह हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से कठिन हालातों में शिकायतों का दौर जारी है।ऐसे में डबल इंजन की सरकार को कुछ सकारात्मक करना चाहिए।वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

You may have missed