December 6, 2025

पीएम मोदी सही मायनों में प्रधान सेवक : नितिन नवीन

पटना। पथ निर्माण मंत्री सह बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीनेशन को लेकर किये गए नए नीतियों का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 21 जून से 18 वर्ष आयु से ऊपर के सभी देशवासियों की वैक्सीनेशन मुफ्त में देने का एलान किया है। पहले की नीतियों में बदलाव करते हुए अब केंद्र सरकार देश में कुल उत्पादित वैक्सीन का 75% की जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं खरीद कर उसे राज्यों को मुफ्त में देगी। शेष 25% वैक्सीन प्राइवेट अस्तपालों के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध होगा।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राज्यों को अब वैक्सीन खरीदने के लिए कोई खर्च नहीं करना होगा और इसके साथ ही प्रधानमंत्री के इस निर्णय से वैक्सीन के ऊपर कुछ राज्यों में हो रही राजनीति का भी अंत हो जाएगा। वहीं मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर माह तक विस्तार के फैसले का स्वागत करते हुए बिहार की 12 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के गरीब मजदूर और किसानों के साथ है और हर आपदा में अपने देशवासियों के साथ उनकी हर जरूरत में साथ खड़ी है।

You may have missed