November 12, 2025

मुंबई और हैदराबाद के मैच में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी, मैच से पहले रखा जाएगा मौन

हैदराबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस भयावह घटना में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इस हमले के विरोध और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए खेल जगत ने भी संवेदना व्यक्त की है। इसी क्रम में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है।
काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी
मुंबई और हैदराबाद की टीमें जब बुधवार को आमने-सामने होंगी, तो दोनों टीमों के खिलाड़ी और मैच में मौजूद अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे। यह प्रतीकात्मक कदम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने का तरीका है। खिलाड़ियों के इस भावनात्मक समर्थन से यह संदेश दिया जा रहा है कि देश के नागरिकों की सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं है।
मैच से पहले रखा जाएगा मौन
बीसीसीआई की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा। इस दौरान पूरे स्टेडियम में शांति रहेगी और दर्शकों से भी मौन धारण करने की अपील की जाएगी। इस एक मिनट की चुप्पी के जरिए हमले के शिकार हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी।
स्टेडियम में नहीं होंगी चियरलीडर्स
आमतौर पर आईपीएल मैचों में रंगारंग माहौल और चियरलीडर्स की मौजूदगी देखने को मिलती है, लेकिन इस मैच में खास बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने तय किया है कि इस मुकाबले में किसी भी तरह का उत्सव या चियर लीडिंग गतिविधि नहीं होगी। इसका मकसद एक गंभीर घटना के प्रति संवेदनशीलता और पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट करना है।
खेल जगत की ओर से संवेदना
इस आतंकी हमले के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों और खेल से जुड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए घटना की कड़ी निंदा की है। यह पहला मौका नहीं है जब खेल जगत ने किसी राष्ट्रीय आपदा या हमले पर इस प्रकार की सामूहिक सहानुभूति दिखाई हो। इससे यह भी सिद्ध होता है कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावनाओं से जुड़ा हुआ एक सशक्त मंच है।
बैसरन में हुआ था हमला
यह आतंकी हमला पहलगाम के निकट स्थित ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले बैसरन में हुआ, जो घने जंगलों और सुंदर पहाड़ियों से घिरा एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकवादियों ने अचानक भोजनालयों और पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है। यह हमला 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। ऐसे में देश का हर नागरिक इस दर्द में शामिल है। आईपीएल जैसी बड़ी खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का इस संवेदनशील मुद्दे पर एकजुट होकर श्रद्धांजलि देना यह दिखाता है कि देश की एकता, शांति और सुरक्षा सबसे ऊपर है। खेल का मंच एक बार फिर राष्ट्र के दुख में सहभागी बना है और देशवासियों को यह संदेश दिया है कि हम सब एक हैं।

You may have missed