September 17, 2025

प्रेमालोक मिशन स्कूल के खिलाड़ियों का फेंसिंग में जलवा, राज्यस्तर पर जीते 9 पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता ने चयन

पटना। फुलवारीशरीफ स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। हाल ही में पटना के खेल भवन में आयोजित बिहार राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप 2025-26 में स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक अपने नाम किए हैं।
प्रतियोगिता में छात्रों की सक्रिय भागीदारी
यह प्रतियोगिता 18 से 20 जुलाई के बीच संपन्न हुई, जिसमें राज्यभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रेमालोक मिशन स्कूल से हिमांशु कुमार, खुशी कुमारी, आयुष कुमार, शेफाली, प्रियांशी और एक अन्य हिमांशु ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर से राज्य स्तर तक का सफर सफलतापूर्वक तय किया। इन खिलाड़ियों की मेहनत और लगन ने उन्हें पदक दिलवाए और साथ ही राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका भी प्रदान किया।
लड़कियों की फॉइल और सेबर इवेंट में सफलता
अंडर-14 वर्ग की छात्रा खुशी कुमारी ने फॉइल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। वहीं, खुशी और रश्मि रॉय दोनों ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया। इसके अतिरिक्त, अर्पिता कुमारी ने एपी इवेंट में और अक्षरा कुमारी तथा अनोखी कुमारी ने सेबर इवेंट में कांस्य पदक जीतकर टीम की उपलब्धियों में चार चांद लगा दिए।
लड़कों का प्रदर्शन भी रहा शानदार
लड़कियों के समान ही प्रेमालोक स्कूल के लड़के भी किसी से पीछे नहीं रहे। सेबर कैटेगरी में ऋतिक राज ने रजत पदक पर कब्जा जमाया, जबकि आदर्श कुमार ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद इन सभी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की फेंसिंग प्रतियोगिता के लिए हो गया है। प्रतियोगिता की तिथि जल्द घोषित की जाएगी, लेकिन खिलाड़ियों और विद्यालय में उत्साह का माहौल पहले से ही बना हुआ है।
कोच और शिक्षकों का योगदान
इस सफलता के पीछे प्रेमालोक मिशन स्कूल के समर्पित शिक्षकों और प्रशिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। विद्यालय के निदेशक गुरुदेव श्री प्रेम ने बताया कि कोच गोपाल सर और सिद्धार्थ सर की मेहनत और प्रशिक्षण ने छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचाया है। साथ ही शिक्षिकाओं राखी मैम, अनामिका मैम और नासिर सर ने विद्यार्थियों को हर कदम पर मार्गदर्शन और मानसिक समर्थन दिया।
खेल और शिक्षा में संतुलन की मिसाल
प्रेमालोक मिशन स्कूल न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेलों में भी अपनी एक विशेष पहचान बना चुका है। इस स्कूल ने यह सिद्ध कर दिया है कि शिक्षा के साथ खेलों में भी संतुलन बनाए रखते हुए विद्यार्थी संपूर्ण विकास की ओर अग्रसर हो सकते हैं। प्रेमालोक मिशन स्कूल के छात्रों की यह उपलब्धि न केवल स्कूल के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है। इन युवाओं की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और कोचों की मेहनत ने मिलकर यह सफलता संभव बनाई है। अब यह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद की जा रही है कि वे वहां भी बिहार और अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

You may have missed