नीतीश के सुशासन पर पीके का चौतरफा हमला, कहा- बिहार में अपराध बढ़ने की वजह शराबबंदी

पटना। राजधानी सहित प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ने के बाद सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। नीतीश कुमार के सुशासन पर चौतरफा हमला हो रहा है। पीके ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में अपराध बढ़ने की वजह शराबबंदी है। इस वजह से ही बिहार में अपराध हो रहे हैं। पीके ने कहा कि अपराध के किसी भी आंकड़े को एक हफ्ते के नजरिए से देख कर कोई निर्णयात्मक बात नहीं की जा सकती। अगर आप बिहार के पिछले एक साल के अपराध के आंकड़े देखेंगे, चाहे वो दलित समाज के खिलाफ अपराध हो या महिलाओं के खिलाफ अपराध या फिर डकैती, अपहरण, लूट की घटनाएं हो, सभी अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। वही पीके ने कहा कि दूसरे राज्यों से तुलना कि जाए तो बिहार में अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिती बिगड़ रही है। इसका मूल कारण शराबबंदी कानून लागू करना है। इसकी वजह से प्रशासन का एक बड़ा हिस्सा शराबबंदी को लागू कराने, उससे पैसा कमाने, उसको छिपाने में लगा हुआ है। कानून-व्यवस्था की जो उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उसको छोड़ कर अगर वो दूसरे काम में लगे रहेंगे तो कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब तो हो ही जायेगी।
बिना किसी सुरक्षा के नहीं घूम सकते हैं नीतीश : पीके
वही CM नीतीश पर सोमवार को कुर्सी उछाले जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पीके ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही कहा था। आप मेरे पुराने बयान भी उठा कर सुन सकते हैं कि नीतीश कुमार जी कोई भी पब्लिक कार्यक्रम करेंगे तो उसमें इस तरह की अप्रिय घटना घटित होंगी। साथ ही मैंने नीतीश कुमार को चुनौती भी दी है कि यदि नीतीश कुमार को लगता है कि उन्होंने काम किया है तो किसी भी एक गांव या पंचायत में बिना किसी सुरक्षा के घूम के दिखा दें। जब जनता में इतनी उदासीनता है, इतना ग़ुस्सा है तो जब आप जमीन पर जाएंगे तो लोग शोर मचाएंगे ही और यदि आप सोचते है कि इनको सुरक्षा के बल पर दबाया जा सकता है तो ये गलतफहमी है। जनता जब नाराज होगी तो कुर्सी चलाएगी ही, कोई झंडा फाड़ेगा, कोई रोड पर लेटेगा। ऐसा केवल एक ज़िले में नहीं हो रहा है, ये पूरे बिहार में हो रहा है। क्योंकि लोगों में सरकार को लेकर नाराज़गी है। वही तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए पीके ने कहा कि बिहार के वो नेता जो मंच पर खड़े होकर ये दावा करते हैं कि मैं आपको 10 लाख नौकरियां दे दूंगा, तो वो आपको रोडमैप लगता है। लेकिन सत्ता में आने के बाद वो आपके ऊपर लाठियां चलवा रहा है। तो इसमें बिहार की जनता की गलती है। जो 15 सालों से सत्ता में होने के बाद आपको एक नौकरी नहीं दे पा रहा है। वो आकर कह रहा है कि मैं आपको 15 लाख नौकरी दे दूंगा। उन से ये पूछना चाहिए की कैसे देंगे? अगर आप दे सकते थे तो पहले क्यों नहीं दी?

About Post Author

You may have missed