PATNA : नमामि गंगे योजना के निर्माण कार्य के लिए रखी पाइप में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
पटना। बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नमामि गंगे योजना के निर्माण कार्य के लिए रखे गए प्लास्टिक के पाइपों में भीषण आग लग गई। वही इस अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वही यह पूरी घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ कालोनी के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार, भूतनाथ कालोनी के पास नमामि गंगे परियोजना के लिए रखे गये पाइपों में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। वही इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वही स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल की 7 गाड़ियों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।


