January 30, 2026

पटना जंक्शन पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने हज यात्रियों का किया स्वागत, बोले- मोहब्बत का पैगाम देती है हज यात्रा

पटना। जाप के सुप्रीमो पप्पू यादव ने सीमांचल क्षेत्र के 8 सदस्य टोली का पटना जंक्शन पर फूल देकर स्वागत किया। बता दे की हज जाने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग सहरसा पटना राजरानी ट्रेन से पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पहुंचे थे। जाप के सुप्रीमो पप्पू यादव ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें अपनी तरफ से गाड़ी का प्रबंध करके हज भवन तक पहुंचाया। बता दे की 8000 यात्री आज शाम 6 बजे हज के लिए रवाना होंगे। वही इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि हज पर जा रहे लोगों का उन्हें स्वागत करने का मौका मिला। उन्होंने कहा की हज यात्रा किसी भी प्रकार की बुराइयों और नफरत को खत्म कर मोहब्बत का पैगाम देती है। वही हज यात्री मोहम्मद तुफैल अहमद ने कहा कि वह रिटायर्ड शिक्षक हैं और इस बात से वह काफी खुश हैं कि उन्हें हज की यात्रा करने का मौका मिला है। हर मुसलमान को यदि वो सामर्थ्य है तो उसे जीवन में एक बार जरूर हज यात्रा करनी चाहिए। 5 फंडामेंटल स्टोन इस्लाम के जो है उसमें एक हज भी है। इस्लाम में हज बहुत ही पाक जगह है। वह हज के दौरान खुद के लिए, परिवार के लिए, देश के लिए समाज के लिए अमन चैन की दुआ मांगेंगे।

You may have missed