PATNA : पिकअप वैन ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल, एक की इलाज के दौरान मौत
फतुहा। बुधवार को पटना में धोवा पुल के समीप फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर एक पिकअप वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को पटना के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन एक जख्मी का इलाज शुरू होते ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कराय परशुराय थाना क्षेत्र के बहोदी बिगहा निवासी 40 वर्षीय महेंद्र यादव के रुप में हुई है। वहीं जख्मी लोगों में सोनारु के उदय यादव व बैजन यादव के रुप में हुई है। दोनों जख्मी का इलाज पटना में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक महेंद्र यादव जख्मी लोगों के साथ बाइक द्वारा कराय परशुराय से फतुहा के सोनारु की ओर लौट रहे थे तभी धोवा पुल के समीप एक पिकअप वैन ने इनके बाइक में टक्कर मार दी। परिजनों ने मृतक का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। दूसरी तरफ बताया जाता है कि पिकअप वैन को चालक घटना के बाद लेकर भागने में सफल हो गया।


