September 14, 2025

PATNA : अटल पथ पर तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को कुचला, मौत

पटना। राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के अटल पथ पर तेज रफ्तार पिकअप ने शुक्रवार देर रात एक युवक को कुचल डाला। घटना के बाद पिकअप वाहन ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दीघा थाने की पुलिस ने युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक की पहचान करने में जुटी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात दीघा थाना क्षेत्र के अटल पथ पर एक युवक सड़क पार कर रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने युवक को कुचल डाला। तेज से लगी टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिरकर चटपटा ने लगा। वही घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन वहां से तेजी से निकल गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दीघा थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दीघा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। बातचीत के क्रम में दीघा थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है।

You may have missed