फिजियोथेरेपिस्ट रहस्यमयी ढंग से लापता,हत्या की आशंका,दोस्त से हुई पूछताछ तो बताया की डूब गया
पटना/फुलवारीशरीफ।रामकृष्ण नगर थाना से लापता युवक की हत्या की आशंका जाताई जा रही है।परिजनों के बयान पर पुलिस ने युवक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया की वे दोनों घुमने गये थे इसी दौरान बादशाही पईन में वह डूब गया। तो वह डर से किसी को नही बताया और घर भाग गया।हालांकी पुलिस को इस बयान पर भरोसा नही है।पुलिस भी युवक की हत्या मानकर उसके शव को बादशाही पईन में तलाश करती रही लेकिन शव बरामद नही हो पाया है।इधर लापता युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। लापता युवक राम कृष्णा नगर के जगनपुरा निवासी राजदेव प्रसाद का बत्तीस साल का पुत्र मंटू कुमार है।पुलिस मंटू के दोस्त से पूछताछ कर रही है।मंटू लोगों के घर जाकर फिजियोथेरेपी देने का काम करता था।

जानकारी के मुताबिक रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा के फिजियोथेरेपिस्ट मंटू कुमार 30 रहस्मयी ढंग से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।लावारिस हालत में बाईक और हेलमेट बादशाही पईन के किनारे मिलने से स्वजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी।स्वजनों ने बताया कि मंटू सोमवार सुबह अपने दोस्त दीपक के साथ घर से निकला था। अचानक दीपक ने ही स्वजनों को बताया कि मंटू अचानक पानी भरे पईन में बह गया है। पुलिस पुछताछ में दीपक के बयान के आधार पर पुलिस भी पईन के नजदीक पहुंची और गोताखोर द्वारा शव की तलाश शुरू कर दी लेकिन देर रात तक शव नहीं मिला। परिजन किसी अनहोनी से भी इनकार नहीं किया है थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि मंटू कुमार का दोस्त दीपक कुमार ने बताया कि बादशाही पाइन मैं डूब गया है कि 4 घंटे खोजने के बाद भी मंटू नहीं मिला पुरे मामले की छानबीन कर रही है। दोस्त दीपक को पुछताछ के लिए रखा गया है।

