इंदौर में ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम के खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
इंदौर। आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इंदौर में खेल भावना को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड पर हुई, जब दोनों खिलाड़ी होटल से कैफे जा रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों खिलाड़ी इंदौर के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरी हुई थीं और मैच के विश्राम दिवस पर होटल से पास के एक कैफे ‘द नेबरहुड’ की ओर जा रही थीं। इस दौरान सफेद शर्ट और काली टोपी पहने एक बाइक सवार युवक उनका पीछा करने लगा। कुछ ही देर में उसने एक खिलाड़ी के साथ अशोभनीय हरकत की और मौके से फरार हो गया। घबराई हुई दोनों खिलाड़ियों ने तत्काल टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को मैसेज भेजकर अपनी लाइव लोकेशन साझा की। सुरक्षा अधिकारी ने तुरंत टीम को अलर्ट किया और पास में मौजूद अधिकारी सुमित चंद्रा को सहायता के लिए रवाना किया। दोनों खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस ने एमआईजी थाना पुलिस को औपचारिक शिकायत दी। शिकायत मिलते ही एमआईजी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और महिला सुरक्षा से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की। इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने मामले को गंभीर मानते हुए पांच थानों — एमआईजी, विजय नगर, खजराना, परदेशीपुरा और कनाड़िया — की संयुक्त टीम गठित की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें आरोपी का चेहरा और बाइक साफ नजर आई। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान अकील, निवासी खजराना, के रूप में हुई। शुक्रवार शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि अकील पर पहले से भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और हाल के दिनों में वह आजाद नगर इलाके में रह रहा था। घटना के बाद पूरे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक को लेकर पुलिस कमिश्नर ने नाराजगी जताई और इंटेलिजेंस विंग को फटकार लगाई। इसके बाद होटल से स्टेडियम तक के रूट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब हर टीम की मूवमेंट के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और स्थानीय पुलिस थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इंदौर पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को भी भेज दी है। प्रशासन ने विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब खिलाड़ियों की हर मूवमेंट पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और विश्वभर में उसके प्रदर्शन की चर्चा हो रही है। ऐसे में यह घटना न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में भी चिंता का विषय बन गई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध नाम हैं, और उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि आरोपी को कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इंदौर पुलिस ने कहा है कि आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए तेजी से चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने बयान दिया कि “यह केवल एक अपराध नहीं बल्कि देश की प्रतिष्ठा पर हमला है। किसी भी विदेशी अथवा भारतीय खिलाड़ी के साथ ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इंदौर जैसी खेल संस्कृति से जुड़ी शहर में यह घटना शर्मनाक है। विदेशी खिलाड़ियों के साथ इस तरह की छेड़छाड़ न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि भारत की मेजबानी की छवि को भी धूमिल करती है। हालांकि पुलिस की तत्परता से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, परंतु यह घटना प्रशासन के लिए चेतावनी है कि अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में जरा-सी चूक भी बड़ी कीमत वसूल सकती है।


