October 29, 2025

फुलवारी में जुलूस पर पथराव से बिगड़े हालात,असामाजिक तत्वो ने की गोलीबारी,पुलिस ने चलाये आंसू ,हालात कंट्रोल करने में जुटे डीएम-एसएसपी

फुलवारीशरीफ । शहर में राजद के बिहार बन्द के दौरान हो रहे प्रदर्शन जुलूस पर पथराव से हालात बिगड़ गए और इस दौरान असमाजिक तत्वों की गोलीबारी पथराव में कई लोग घायल हो गए।दोनो ओर से एक घंटे तक जमकर पथराव हुआ जिसमें दर्जनों लोगों को चोटें लगी।

पथराव में पुलिसकर्मी जवान का सर फट गया वही चाकू से भी एक युवक घायल हुआ है। हालात को संभालने के लिए पटना जिलाधिकारी कुमार रवि एसएसपी गरिमा मल्लिक एसडीएम सहित कई थाने की पुलिस रैपिड एक्शन फोर्स वज्र वाहन के साथ पहुंचे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर बवाल कर रहे लोगो को खदेड़ा । इसके बाद भी हो हंगामा जारी रहा तब प्रशासन ने दर्जनों राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

इसके बाद प्रशासन ने वाटर कैनन का प्रयोग कर पानी की बौछार किया। आला अधिकारियों की टीम हालात को काबू में करने के लिए लागतार अनाउंसमेंट करके दोनो पक्षो से सड़क से हटने की अपील कर रहे है लेकिन दोनों ही पक्ष हटने को तैयार नही हो रहे।

You may have missed