फुलवारी में तीन घण्टे के बाद हालात सामान्य,डीएम-एसएसपी तथा सिटी एसपी सहित कई थाने की पुलिस,रैफ,बीएमपी समेत भारी मात्रा में फोर्स तैनात

फुलवारीशरीफ । राजद के बन्द प्रदर्शन के दौरान तीन घंटे तक रणक्षेत्र बना फुलवारी शरीफ में हालात सामान्य हो चुके है। डीएम एसएसपी सहित तमाम आला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मुस्तैदी से प्रशासन ने हालात को पूरी तरह काबू कर पटना फुलवारी मुख्य मार्ग पर आवागमन सुचारु करा दिया है। हर प्रमुख चौक चौराहर गलियों के पास पुलिस फोर्स तैनात है। प्रशासन गोलीबारी करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है।
गौरतलब हो कि राजद के आह्वान पर आहूत बिहार बन्द के दौरान टमटम पड़ाव के पास प्रदर्शन के दौरान संगत मुहल्ले जी और से कुछ असामाजिक तत्वों ने राजद के प्रदर्शनकारीयो पर पथराव कर दिया था जिसके बाद दोनों ओर से पथराव में कई पुलिस कर्मियों सहित प्रदर्शन कारी घायल हुए। प्रदर्शनकारियों पर अचानक असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी कर दिया जिससे भारी अफरा तफ़री का माहौल बन गया। देखते ही देखते हालात बेकाबू होता चला गया और प्रशासन को लाठीचार्ज आंसू गैस के साथ वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा । तीन घंटे बाद हालात सामान्य हो गए है। सड़कों पर आवागमन बहाल हो गए।
